जादूगोड़ा। हाता से मुसाबनी तक 33 करोड़ की लागत से मुख्य सड़क की मरम्मती होगी। गुरुवार को घाटशिला विधायक रामदास सोरेन और पोटका विधायक संजीव सरदार ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर इसका शिलान्यास किया। बताया गया है कि यह कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा हाता से लेकर मुसाबनी तक करीब 44.30 किलोमीटर तक होना है। जिसका संविदा टीईपीएल को सौपी गई है।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, झामुमो उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सुधीर सोरेन, सीताराम हांसदा समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment