गुवा। गुवा सेल खदान में वरिष्ठ फील्ड मशीनरी एचडी बुरु में पद स्थापित सेल कमी जयसिंह नायक को सेवानिवृत्त होने पर आज देर शाम को सेल के एचआरडी भवन में एक विदाई समारोह का आयोजन कर सेल के मुख्य महा प्रबंधक कमल भास्कर तथा सेल के अधिकारियों एवं विभिन्न यूनियनों के लोगों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर मुख्य महा प्रबंधक कमल भास्कर ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर कहा कि जय सिंह नायक अपने कार्य के प्रति काफी निष्ठा पूर्वक पूरा करते थे।
श्री नायक अपने पद से रिटायर हो रहे हैं, परंतु वह हम सभी के दिलों में हमेशा छाए रहेंगे। उन्होंने गुवा सेल खदान में अपनी सेवा 28 मई 1988 को दिया था। और 31 अक्टूबर 2023 को सेवानिवृत हो गए हैं। उनका 35 सालों का सफर अधिकारियों एवं सेल कर्मियों के साथ काफी अच्छा रहा है। कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे जय सिंह नायक को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।
इस मौके पर सेल के अधिकारियों में डीएमएम पर्सनल के नरेंद्र कुमार झा, महा प्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा, महा प्रबंधक दीपक प्रकाश, महा प्रबंधक एसपी दास सहित विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment