चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के साईतोपा गांव में न्यू सनराईज साईतोपा के सौजन्य से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला नेत्री मालती गिलुवा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा, मुखिया सरिता गागराई थी। फुटबॉल खेल में कुल 32 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच अनन्या फुटबॉल क्लब और भगीरा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।
जिसमें एक गोल से विजयी भगिरा एफसी टीम रहा। दूसरे स्थान पर अनन्या टीम, तीसरे स्थान पर एमएन एफसी, चौथे स्थान पर जंटा एफसी टीम रहा. प्रतियोगिता के समापन में मुख़्य अतिथि समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने विजेता एवं उपविजेता एवं अन्य को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। साथ ही इस मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खेल मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है। खेल से मानसिक संतुलन बनी रहती है। यह एक व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक कौशल में भी सुधार करता है और हमारे जीवन के अंदर प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है।
चक्रधरपुर के सुदूर क्षेत्र में भी फुटबॉल का क्रेज हैं। यहां लोग लगन के साथ खेल को खेलते हैं। खिलाडि़यों को और अधिक मेहनत कर राज्य एवं देश का नाम रौशन करना चाहिए। मालती गिलुवा ने कहा कि फुटबॉल खेल एक अंतरराष्ट्रीय खेल है। इस खेल के माध्यम से भी खेलाड़ी अपना कैरियर बना सकते हैं। इस मौके पर उप मुखिया विनीता बोदरा,पंसस मथुरा गागराई,सोनाराम गोप,साधु चरण बोदरा, महेश्वर महतो,लाल बाबू गोप,शक्ति बोदरा, कानू राम गोप,सुरसिंह तांती, सुनील तांती, रमेश गोप, गुमन सिंह बोदरा, श्रीराम बोदरा, लखिन्द गोप,सोमया सोय,अजय सिंह सोय समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


.jpeg)
No comments:
Post a Comment