मुसाबनी। पूर्वी सिंहभूम जिला के बिजली के तार चपेट में आने से पांच हाथी की मौत हो गई है। जिसमें तीन नर तथा दो मादा हाथी है। घटना मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबादा के पोटाश जंगल की है। घटना की सूचना मिलने पर मुसाबनी वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह वनपाल सुनाराम सबर समेत कई वनकर्मी घटनास्थल पहुंचे हैं।
इस घटना की पुष्टि करते हुए वनपाल सुनाराम सबर ने बताया कि मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबादा के पोटाश जंगल में 33 kV बिजली की तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत हुई है। जिसमें तीन नर तथा दो मादा हांथी है।
No comments:
Post a Comment