चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी विस्फोट की घटना में सुरक्षाबल बल के तीन जवान घायल हो गए। घटना के बाद घायल तीनों जवानों को एयरलिफ्ट करके रांची भेजा गया इसमें एक जवान की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की सर्च ऑपरेशन चला रहा है. शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हुसिपी गांव के समीप शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी के चपेट में आने से सीआरपीएफ 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक कमांडेंट एजेतो तिने , और जवान संतोष उरांव ,जयंतानाथ जवान शामिल है.बता दे कि तीन दिन पहले भी नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी चपेट में एक लकड़ी लेकर आ रहे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इससे पहले भी नक्सलियों ने कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
No comments:
Post a Comment