जमशेदपुर। आज हमारे क्लब के तरफ से ५ गरीब नेत्रहीन लोगों को सफ़ेद केन स्टिक दिए गए। यह आवश्यक उपकरण नेत्रहीन व्यक्तियों का मार्गदर्शक करने में तथा अपने दैनिक कार्य करने में मदद करती है। जिससे उनके आत्म सम्मान बढ़ती है।
हमारी यह छोटी सी पहल उनकी जिंदिगी को बेहतर बनाकर उसमें चमक ला दी है। इस पूरे कार्यक्रम को अंजाम देने में हमारे क्लब की वरिष्ठ मेंबर डॉ. मीना मुख़र्जी का सबसे बड़ा हाथ रहा। उपस्थित सारे लोगों के बीच स्नैक्स पैकेट्स भी बांटे गए। मौके पर प्रेजिडेंट संपा उपाध्याय के साथ डॉ. मीना मुख़र्जी ऋतू प्रसाद तथा अन्य मेंबर्स भी मौजूद थी।
No comments:
Post a Comment