जमशेदपुर। जमशेदपुर के साकची स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल हंच प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में जीवंत व गत्यात्मक गतिविधियों को मंच प्रदान किया गया, जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा, ज्ञान व रचनात्मकता को निखारने का अवसर मिला है। हंच के द्वारा दयानंद पब्लिक स्कूल सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। आयोजित कार्यक्रम में कुल 17 विद्यालयों ने भाग लिया। इन स्कूलों के लिए 16 अलग अलग प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें आठ प्रतियोगिता ऑन स्क्रीन व सात ऑफ स्क्रीन प्रतियोगिता तथा एक प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे ओवरऑल गुलमोहर हाई स्कूल विजेता बना, जबकि राजेंद्र विद्यालय उपविजेता रहा।


No comments:
Post a Comment