Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बिष्टुपुर सेंटर फॉर एक्सीलेंस में दो दिवसीय शॉट फिल्म फेस्टिवल 25 व 26 नवम्बर को, Two day Shot Film Festival at Bistupur Center for Excellence on 25th and 26th November.


जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में टेक 5 कम्युनिकेशन कोलकाता के नेतृत्व में दो दिवसीय शॉट फिल्म फेस्टिवल 2023 शनिवार और रविवार (25 एवं 26 नवम्बर) को होगा। दो दिवसीय फेस्टिवल में शाम 5 बजे से कुल 13 शॉट फिल्म दिखाई जायेगी, जिसमें पांच फिल्म जमशेदपुर के कलाकारों द्धारा कोल्हान में ही बनायी गयी हैं। पहले दिन 07 और दूसरे दिन 06 फिल्में दिखाई जायेगी। फेस्टिवल के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेविका ललिता सरीन और विशिष्ट अतिथि पूर्वी घोष शामिल होगी।

इस साल यह शॉट फिल्म फेस्टिवल 16वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हैं। इस संबंध में शुक्रवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के मीटिंग हॉल में संवाददाता सम्मेलन में टेक 5 कम्युनिकेशन कोलकाता के चीफ तथा फिल्म डायरेक्टर तथागत भट्टाचार्जी, सेंटर फॉर एक्सीलेंस प्रमुख मर्लिन एफ अंक्लेसरिया एवं रंगमंच के कलाकार गौतम शंकर दास ने बताया कि दो दिन में छह मिनट से लेकर 29 मिनट तक की 13 फिल्में दिखाई जाएगी।  जिसमें 8 हिंदी, 2 अंग्रेजी, 2 बंगाला एवं 1 असमिया फिल्म हैं। इसमें जमशेदपुर के अलावा, मुंबई और कोलकाता समेत एक अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी फिल्म अमेरिका में बनी हैं।

विदित हो कि टाटा स्टील द्वारा समर्थित यह फिल्म फेस्टिवल सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (एसपीपीई), जमशेदपुर और टेक 5 कम्युनिकेशंस, कोलकाता का एक सहयोग है।

प्रथम दिन दिखायी जाने वाली फिल्म : मारिया (अंग्रेजी)/ रजत घोष/ 6 मिनट के लिए वीज़ा, बिरयानी (बंगाली)/ संजीबन मित्रा/ 12 मिनट, छोड़ ना यार (हिन्दी)/ आदिकेश भार्गव/ 22 मिनट, आई वांट मां (अंग्रेजी)/ अभिषेक गांगुली/ 14 मिनट, द माइंड ट्रेनर (हिंदी)/ समीरन सोनोवाल/ 6 मिनट, जिजिबिशा (बंगाली)/ वासुदेवन से मिलें/ 19 मिनट, वाष्प (हिन्दी)/मिनी पांडे/29 मिनट।

दूसरे दिन रविवार को दिखायी जाने वाली फिल्म : फ़र्क (हिन्दी)/अक्षित पांडे/16 मिनट, तलाशी - द सर्च (हिन्दी)/ रीत्विका बनर्जी / 24 मिनट, नक्शा (हिन्दी)/नवीन शशि/6 मिनट, सुवर्णरेखा के तट पर (हिन्दी)/ नफीस मुस्तफा/ 9 मिनट, हाथी खेड़ा का पवित्र उपवन (हिन्दी)/सुशांत कुमार/19 मिनट, नो पार्किंग (असमिया)/ निपोन ढोलुआ/ 6 मिनट।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.