Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

भू-माफिया रांची में बेखौफ, जिस जमीन पर सीबीआई की है रोक, उसे कब्जाने की कोशिश, Land mafia fearless in Ranchi, trying to capture the land which has been banned by CBI.

 


रांची। रांची में जमीन माफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि संजीवनी बिल्डकॉन की जिस जमीन पर काम करने से सीबीआई ने रोक लगायी है, उसपर भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। राजधानी रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के ऐश्वर्या रेसिडेंसी के नॉर्थ साइड स्थित जमीन पर भू-माफिया के द्वारा शेड बनाने का कार्य किया जा रहा है। बताते चलें कि बीते 30 सितंबर 2022 को सीबीआई ने संजीवनी बिल्डकॉन और निदेशकों पर एक और मामला दर्ज किया था। यह मामला सीबीआई की रांची ब्रांच में दर्ज किया गया था। 

सीबीआई ने राजधानी रांची के लोअर बाजार में 25 अगस्त 2017 को दर्ज कांड संख्या 289/2017 को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 0242022S00006 दर्ज किया था। इस कांड के शिकायतकर्ता धुर्वा के एचइसी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर डीटी-1314 निवासी दिनेश कुमार तिवारी है। संजीवनी बिल्डकॉन कंपनी के प्रबंध निदेशक जयंत दयाल नंदी अब तक फरार है, जिसके विरुद्ध पहले से ही लुक आउट नोटिस जारी है।

सीबीआई ने संजीवनी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के अलावा कंपनी की निदेशक अनामिका नंदी, सुरजीत गोस्वामी, प्रबंधक श्याम किशोर गुप्ता व मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव श्वेता रानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी लोगों पर आपराधिक साजिश कर धोखाधड़ी करने का आरोप है। इन सब पर आरोप है कि एक साजिश के तहत दूसरे की जमीन की रजिस्ट्री शिकायतकर्ता दिनेश कुमार तिवारी व उनकी पत्नी के नाम पर की थी। इसके एवज में विभिन्न तिथियों में 26 लाख 6800 रुपये की ठगी की गई थी। 

इसकी जानकारी दिनेश कुमार तिवारी को तब मिली, जब वे अपनी रजिस्टर्ड जमीन पर निर्माण करने पहुंचे तो कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया। इसके बाद उन्होंने जमीन के दस्तावेज की जांच कराई तो पता चला कि उक्त जमीन खतियानी रैयत चामा मुंडा और अन्य के नाम पर पंजीकृत है। इसके बाद खुद को ठगा पाकर दिनेश कुमार तिवारी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। कोर्ट के आदेश पर ही रांची के लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अब हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.