तीनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीण, गर्भवती महिलाएं एवं बच्चे अपना-अपना इलाज कराने चिकित्सकों के पास पहुंचे। चिकित्सकों ने गांव की गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच की एवं जरूरी दवाइयां देकर उनका टीका से संबंधित कार्ड भी बनाया। इसके अलावे चिकित्सकों ने गांव के बीमार बच्चों व तमाम ग्रामीणों का एक-एक कर जाँच किया व जरुरी दवाइयां दी। ऐसा हीं चिकित्सा शिविर इन गांवों में पहली बार लगाया गया।
डॉ. बलराम माझी ने बताया की तीनों गांवों में लगभग 50 मलेरिया संक्रमित मरीज पाये गये। लगभग 50 गर्भवती महिलाओं एवं इतने हीं बच्चों का टीकाकरण किया गया। कुल 200 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जाँच तीनों गांवों में किया गया। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की तीन सब सेंटर में एमपीडब्लू व एएनएम नियुक्त नहीं है जिससे समस्या गंभीर है। वह अपने उच्च अधिकारी को मामले की जानकारी देकर इस क्षेत्र के सब सेंटर पर एएनएम व एमपीडब्लू की नियुक्ति का आग्रह करेंगे।
No comments:
Post a Comment