जमशेदपुर। चित्रगुप्त विकास समिति भालुबासा की बैठक मिथिला सांस्कृतिक परिषद के विद्यापति भवन में की गई। जिसमें कल होने वाले पूजा एवं प्रीति भोज की समीक्षा की गई। इसबार मिथिलांचल के सम्पूर्ण कर्ण गोष्ठी की पूजा भालुबासा के जगह मिथिला सांस्कृतिक परिषद टिनप्लेट, गोलमुरी में हो रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों का सम्मान,गायन वादन सहित समाज के मेधावी बच्चों का सम्मान प्रोत्साहन कार्यक्रम कल 15 नवंबर को होगा।
दिन में भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा अर्चना की जाएगी।आज की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष प्रमोद कुमार दास, महासचिव राजेंद्र कुमार कर्ण, मनोज कुमार दास,के डी रंजन,रथिन्द्र कुमार दास, अशोक कुमार चौधरी, मदन कुमार मल्लिक, राकेश कुमार, आनंद मोहन कर्ण, अरुण कुमार दास, ध्रुव प्रकाश लाल दास, रौशन कुमार,मनीष कुमार, सुबोध कुमार दास, दिलीप कर्ण, प्रमोद कुमार दास आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment