चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को आबुआ आवास योजना को लेकर पदाधिकारी, पंचायत जन प्रतिनिधि और ग्राम प्रधानों की एक बैठक बीडीओ सह सीओ उपेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आबुआ आवास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ लाभुक आपकी योजना आपकी सरकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ही आबुआ आवास योजना का रजिस्ट्रेशन कराकर प्राप्त कर सकते हैं।
कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक फार्म के साथ मनरेगा जाब कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीनी दस्ताबेज की छायाप्रति, पारिवारिक विवरणी, आवेदनकर्ता का चलंत मोबाइल नंबर संलग्न करना होगा. आबुआ आवास निर्माण के लिए किस्तों के अधार पर रूपए लाभुकों को दी जाएगी और इसके साथ साथ 95 मानव दिवस मनरेगा के तहत लाभ मिलेगा।
कहा कि आबुआ आवास 31 वर्ग मीटर में तीन रूम का आबुआ आवास बनेगा. पदाधिकारी से सभी पंचायत जन प्रतिनिधि और ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि वे अपने -अपने स्तर से गांव में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लाभुकों को सरकार की इस योजना का लाभ मिल सके।
बैठक में उप प्रमुख कविता साव, मुखिया राधानाथ मुर्मू, पूनम मांडी, मंजू टुडू, पंसस निलीमा पात्र, मंजूरानी महतो, सुनीता हेम्ब्रम, फूलमनी मुर्मू, दमयंती मुर्मू, दानगी सोरेन, मंजूला मुर्मू, सुनील महतो, ग्राम प्रधान अरूण बारिक, गोपबंधु मिश्र, कालीपद महतो, गिरिश चन्द्र महतो, चेतन टुडू समेत प्रखंड के सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment