बहरागोड़ा। बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया गांव में धूमकुड़िया भवन व चाकुलिया के रुपुषकुंडी में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास विधायक समीर महंती ने किया। विधायक श्री महंती ने कहा की राज्य सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में संपूर्ण राज्य का विकास हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सिंचाई के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। आज सरकार आदिवासियों के सम्मान में कला संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए संकल्पित है. कहा कि मानुषमुड़िया गांव में 76 लाख 15 हजार रुपए की लागत से धूमकुड़िया भवन का निर्माण किया जाएगा।
यह भवन बड़सोल थाना क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। वहीं दूसरी ओर चाकुलिया प्रखंड के रुपुषकुंडी गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बन जाने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल पाएगा। इस अवसर पर चाकुलिया प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, जिला परिषद फूलमनी मुर्मू, मुखिया राम मुर्मू, विधान चंद्र मांडी, मुखिया शिव चरण हांसदा, मुखिया दानगी सोरेन, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ हांसदा, उप प्रमुख मुन्ना होता, पंसस सुभ्रा मंडल, कार्तिक दे, कुंवर घटवारी, नरेश मंडल, बलराम महतो, निर्मल महतो, राजा बारीक, बबलू गिरी, तारक घटवारी, पीकू दास, बापी दे, पंकज भोल, जयदेव दास, विनोद पातर, काला चांद किस्कू, सब्यसाची नायक, अमृत नायक, रामेश्वर नायक समेत अन्य उपस्थित है।
No comments:
Post a Comment