घाटशिला। धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबनी पंचायत के उप मुखिया सुजन कुमार मन्ना के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बबली कुमारी को ज्ञापन सौंपा। श्री मन्ना ने कहा कि जुनबनी पंचायत के हरिणधुकड़ी जिला परिषद रोड से बिस्वजीत दास गुप्ता के घर तक एवं जिला परिषद रोड होते हुए भारत सेवा आश्रम तक लगभग 3 किलोमीटर,बगुला जिला परिषद रोड से कोचाबिल गांव तक लगभग 3 किलोमीटर ,रघुनाथडीह जेल से होते हुए एनएच 18 तक लगभग 4 किलोमीटर,तेतुलडागा जिला परिषद रोड से घागराकोचा लगभग 5 किलोमीटर, डोभा से लेकर जुनबनी, रोलाडीह गांव तक लगभग किलोमीटर, जिला परिषद रोड मसंग सोरेन के घर होते हुए रघुनाथडीह 2 किलोमीटर तक, बगुला ग्राम प्रधान के घर से ततुलडागा मैन रोड तक लगभग 3 किलोमीटर, हरिणधुकड़ी साहब पूर्ति के घर से भाटा जोड़ का छोटा पुलिया तक लगभग 2 किलोमीटर का रोड काफी जर्जर अवस्था में है बरसात के मौसम में चलना भी मुश्किल होता है।
आज उपायुक्त के नाम पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया एवं दो हाईमास्टलाइट का मरम्मत के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निवेदन किया गया, क्योंकि लाइट नहीं होने के कारण यहां कई लोगों की मृत्यु हुई है। सोनाकुन से लेकर राजस्टेट मैदान तक रोड में स्पीड ब्रेकर लगने के लिए भी उप मुखिया ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वार्ड सदस्य फुलमनी टुडू, वार्ड सदस्य दुली मार्डी, वार्ड सदस्य पुटू राम मुंडा, वार्ड सदस्य सुमन हंसदा, समेत कई लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment