सरकार का योजना हर घर तक पहुंचें: विधायक
चक्रधरपुर। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक पुरानीबस्ती में शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल होकर लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम आज से आप का घर तक प्रारंभ हो रहा है। शहर में इसका आयोजन हो रहा है। सरकार की योजना कैसे समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचे इसका प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को लाभ पहुंचाना ही सरकार का उद्देश्य है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करना ही इसका उद्देश्य है। किशोरी बाई समृद्धि योजना, जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना जैसे कई योजना है जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। पहले राज्य सरकार ने जो नहीं किया वो इस सरकार में हो रहा है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सांसद प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार यादव, पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना व अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर अतिथि द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 16 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें लोगों ने पहुंच कर अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। मौके पर सिटी मैनेजर अभिषेक राहुल, निशांत कुमार समेत काफी संख्या में लोग एवं कर्मचारी मौजूद थे।
आसनतलिया पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आरंभ, लोगों के बीच किया गया सरकारी योजनाओं का वितरण : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुक्रवार को चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत आसनतालिया पंचायत भवन में आरंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी ने विधिवत फिता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि में सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह सामड, विधायक प्रतिनिधि मदन बोदरा, गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, आईएएस अधिकारी सह चक्रधरपुर प्रभारी सीओ श्रुति कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, जिला परिषद सदस्य मीना जोंकों, प्रमुख ज्योति सिजुई, उप प्रमुख विनय कुमार प्रधान, बीस सूत्री अध्यक्ष तरकांत सिजुई, पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया तथा पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में पहुंचकर राज्य सरकार की कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री बख्शी ने कई लाभुकों को योजनाओं की स्वीकृति का प्रमाण पत्र, सांकेतिक चेक, आवास की चाबी सौंपी। कई युवाओं को जाति, आय प्रमाण पत्र दिया साथ ही वृद्ध नागरिकों को कंबल का वितरण किया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment