छोटी -बड़ी समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान:सांसद गीता कोड़ा
चक्रधरपुर। क्षेत्र भ्रमण के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांसद श्रीमती गीता कोड़ा मंगलवार को चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत महुलसाई ग्राम में उपस्थित ग्रामीणों के संग बैठक कर जन समस्या को जाना, खास कर पेयजल, खेल मैदान, जन्म प्रमाण पत्र, आवास सम्बन्धी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सांसद से अनुरोध किया, जिसे माननीय सांसद ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन देते हुए उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा सांसद गीता कोड़ा का गर्म -जोशी के साथ परंपरागत रीति रिवाज से स्वागत किया गया। अपने प्रिय सांसद को अपने बीच में पाकर उपस्थित युवक- युवतियों में सेल्फी लेने का होड लग गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकू सवैया सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा, प्रखंड उपाध्यक्ष तुरी बोयपाई, मुखिया जूलियानी देवगम, यूथ मोर्चा उपाध्यक्ष सुरेश सवैया, यूथ मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष नंरगा देवगम, पंचायत अध्यक्ष मंजू देवगम, प्रखंड उपाध्यक्ष मथुरा चंपिया, महासचिव प्रखंड महासचिव विक्रम सुंडी एवं सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक गण और ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment