चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नागा बाबा सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा मंगलवार को महाप्रसाद का वितरण किया गया। महा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि सिद्धेश्वर सिंह, सुशील शर्मा और रेणु शर्मा ने ग्रामीणों के बीच प्रसाद वितरण कर किया।
मौके पर हजारों ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर प्रसाद के रूप में बनी खिचड़ी, सब्जी व चटनी ग्रहण किया। कमेटी द्वारा तीन क्विंटल चावल और दाल से बनी खिचड़ी,सब्जी व चटनी प्रसाद के रूप में लोगों के बीच वितरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अजय नाथ, सांतनू नाथ, देव नाथ, शोनू पोलाई, बाप्पा चंद, राजा कालिंदी, विशु भारती, राहुल सिंह, सुजय नाथ, तारक नाथ, भोला नाथ, मनसा नाथ, सोमनाथ दास, सोमनाथ सिंह समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment