बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड के कोटशोल चौक में संचालित साव कोचिंग सेंटर में सोमवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। शिक्षिका निकिता साव ने कहा कि आज के बच्चें कल के भारत के भविष्य है। साथ ही साथ बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर रिया बेसरा, लोबय बेसरा, सुलेखा बेसरा, सुमित्रा बेसरा,चांदना सिंह ,राधा सिंह, मोनालिशा मुंडा ,राज मडुली ,सेराल हांसदा, कुमकुम कालिंदी, अभिषेक मडूली, सीखा घोड़ाई, मासूम मल्लिक, माहिर मल्लिक, मामोनी सिंह , दुर्गापादो माजुली समेत अन्य उपस्थित थे। वहीं चाकुलिया प्रखंड में भी विभिन्न कोचिंग सेंटर में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया और बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment