जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी प्रखंड मे एक साथ पांच हाथियों की मौत पर दिल्ली सेंट्रल से एडिशनल डायरेक्टर वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एचवी गिरीशा, वाइल्डलाइफ सीएफ पीआर नायडू, वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया साइंटिस्ट डॉ एन लक्ष्मी नारायण मुसाबनी और चाकुलिया पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
मौके पर बिजली विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर दीपक कुमार, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राजकिशोर प्रसाद, रेंजर दिग्विजय सिंह, विमोद कुमार आदि शामिल थे। इस मौके पर सर्वप्रथम टीम ने मुसाबनी उपरबांधा जंगल मे 33 हजार वोल्ट करंट से पांच हाथियों की मौत पर घटना स्थल का जायजा लिया।
इसके बाद चाकुलिया के हाटचाली के पीछे हथिनी को करंट शॉट लगने वाली जगह का जायजा लिया। साथ ही दोनों ही हथिनी की समाधि स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर टीम ने स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ किया।
No comments:
Post a Comment