Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विधायक व डीसी, एसपी हुए शामिल,जेएसएलपीएस ने 72 महिला समूह के बीच 30 लाख 91 हजार रूपए का हुआ वितरण, Your Plan Your Government Your Door Program organized, MLA, DC, SP participated, JSLPS distributed Rs 30 lakh 91 thousand among 72 women groups

 


सरकार की योजना का गांव के अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिले : विधायक 

चक्रधरपुर। राज्य सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से गांव के अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिले इसके लिए आपके घर तक शिविर का आयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है। उक्त बातें विधायक सुखराम उरांव ने कहा। श्री उरांव मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर पंचायत के लौंडिया गांव के मैदान में आयोजित शिविर में  बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति को पक्के मकान मिलें। इसके लिए पहले चिन्हित करे तब उन्हें लाभ दें। उन्होंने कहा कि शिविर में बैंक वाले का भी एक अलग से स्टॉल लगाया जाए, ताकि लोगों को स्वराज सहित अन्य योजना का लाभ मिल सके.विशिष्ट अतिथि पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर आयोजन किया जा रहा है, ताकि लाभुकों को प्रखंड कार्यालय तक ना जाने पड़े। इसके लिए लाभुकों के आवेदन के अनुरूप जल्द से जल्द निपटारा करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि इसका लाभ लोगों को मिल सके।


उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहा सभी योजना को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि इसका लाभ लोगों को मिले यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव, विशिष्ट अतिथि डीसी अनन्य मित्तल, एसपी आशुतोष शेखर, एडीसी संतोष कुमार सिन्हा, एसडीओ रीना हंसदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, सीओ श्रुति राजलक्ष्मी, जिप सदस्य मीना जोंकों, मुखिया समीना गागराई, सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह सामड, विधायक प्रतिनिधि मदन बोदरा, समाजसेवी मंटू गागराई आदि ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।


शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा 22 स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें ग्रामीण पहुंच कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए लाभ उठाया। इससे पहले गांव की बुजुर्गो व जरूरतमंद लोगों के बीच 160 कंबल का वितरण अतिथियों के हाथों किया गया। शिविर में जेएसएलपीएस की ओर से 72 महिला समूह के बीच 30 लाख 91 हजार रूपए का चेक दिया गया।

मौके पर ऑन द स्पॉट दो लाभुक गुलापी नायक, फूलमनी नायक को पेंशन स्वीकृति प्रदान की गई, जबकि संगीता लागुरी का गोदभराई व वर्षा नायक का मुंह झूठी कराया गया, जबकि कृषि विभाग की ओर से अभिमन्यु प्रधान, नारगा बानरा, प्रेम नायक, लखन बोदरा, विनोद सिंह, सनातन बोदरा, मुरारी नायक को खेती के लिए दवाईयां वितरण किया गया। मौके पर कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, अभिमन्यु प्रधान, हीनो प्रधान, पुष्पा बोदरा, संतोष गागराई, लखन बोदरा, जेवियर बोदरा, दीलिप गागराई समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे?

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template