जमशेदपुर। हाट बाज़ार में लगे ऊर्ज़ा मेला में उतरी पंचायत समिति ने विभाग के लोगों को अपने पंचायत के समस्या से कराया अवगत। कैलाश नगर में लगे ट्रांसफ़ॉर्मर का बैरिकेटिंग किया जाए, बालाजी नगर में लगे ट्रांसफ़ॉर्मर की सुरक्षा के लिहाज़ से बैरिकेटिंग हो, सुन्दरहातु स्थित बंद पड़े ट्रांसफ़ॉर्मर को जल्द से जल्द चालू किया जाये, सुन्दरहातु में लोगों को वोल्टेज तथा पावरकट की समस्या झेलनी पड़ रही है।
विभाग के लोगों ने आश्वासन दिया है की जल्द ही सुन्दरहातु में बंद पड़े ट्रांसफ़ॉर्मर को चालू किया जायेगा, ताकि लोगों को वोल्टेज व पावरकट की समस्या को दूर किया हो सके।
No comments:
Post a Comment