चक्रधरपुर। सिख पंथ के संस्थापक श्री श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 554वां प्रकाशोत्सव स्थानीय गुरुद्वारा में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। भजन कीर्तन दोपहर दो बजे तक चला। इसमें सिख समुदाय के सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर ज्ञानी सरबजीत सिंह ने लोगों को गुरुनानक देव जी के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने गुरुनानक देव जी का संदेश सुनाया, उन्होंने लोगों को प्रकाशोत्सव की बधाई दी।
इधर गुरुद्वारा को आकर्षक फूलों व विद्युत लाइटों से सजाया गया था। गुरु साहब की पालकी को भी आकर्षक फूलों से सजाया गया था। गुरुनानक जयंती पर लुधियाना वाले गगनदीप सिंह एंड टीम ने एक से बढ़कर एक भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया। इस दौरान चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह मधुसूदन स्कूल के चेयरमैन श्याम सुंदर महतो, एसडीओ रीना हंसदा, पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई, दिनेश जेना, संजय पासवान, गोनू जयसवाल, समेत शहर के गणमान्य लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका।
वहीं गुरु सिंह सभा चक्रधरपुर की ओर से आमंत्रित अतिथि एवं शहर के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारा में भव्य लंगर का आयोजन किया गया। इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर गुरुसिंह सभा के अमरजीत सिंह, पप्पू छाबड़ा, रमेश छाबड़ा, उपसचिव रिकी छाबड़ा, मनदीप सिंह, कारणदीप सिंह, पीयूष छाबड़ा, प्रिंस सिंह, मोनू सिंह, तरनदीप सिंह, रिजेक प्रीत सिंह, मनजीत कौर, सोनू कौर, राजरानी, रानी छाबड़ा, सिंपा छाबड़ा के अलावा काफी संख्या में सिख समुदाय के महिला-पुरुष एवं बच्चे शामिल थे.
विधायक सहित अतिथियों को शाल ओढ़ा कर और मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित : विधायक सुखराम उरांव, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह मधुसूदन स्कूल के चेयरमैन श्याम सुंदर महतो, एसडीओ रीना हांसदा, समाजसेवी विजय सिंह गागराई, पूर्व वार्ड परिषद दिनेश जाना, पूजा बेकरी के ओनर शीतल गुप्ता, रणविजय कुमार आदि को शाल ओढ़ा कर और मैं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment