चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के लान्डुपोदा पंचायत के करंजो बालेसाई में करमा महोत्सव पर्व सोमवार को मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई थे। करमा महोत्सव में महिलाएं करम डाल की पूजा कर प्रकृति और अपने भाई की रक्षा के लिए वरदान मांगा। करम डाल में रक्षा सूत्र बांधकर अपने भाई के लंबी उम्र का वरदान मांगती ये महिलाएं करमा उत्सव धूमधाम से मनाई। यूं तो समाज का हर तबका ये उत्सव मनाता है, लेकिन आदिवासी समाज के लिए यह पर्व खासा महत्वपूर्ण है।
जहां पारंपरिक वेशभूषा में विधि विधान से महिलाएं करम डाल की पूजा किया और अपने भाई की लंबी उम्र के साथ प्रकृति की रक्षा की कामना की। करमा महोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जहां महिलाओं ने करम गीत पर आकर्षक आदिवासी नृत्य पेश की, जबकि करमा महोत्सव में शामिल महिलाएं झूमर डांस कर खुशियां मनाते दिखीं।
मौके पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई नें कहा कि मांदर की थाप पर आज हर कोई प्रकृति पर्व के मौके पर झूम रहा है और नाच गाकर प्रकृति के हरे भरे रहने की कामना करते हुए भाई के लिए वरदान मांग रहा है। प्रकृति हरा भरा रहे, खेती बाड़ी अच्छी हो, इसी मनोकामना के साथ महिलाएं करम डाल की पूजा कर रही है. और रक्षा सूत्र बांधकर भाई के लंबी आयु के लिए वरदान मांग रही है।
उन्होंने कहा इस पर्व में प्राकृतिक के साथ पशुओं को भी पूजा जाता है। यह झारखंड का प्रमुख त्यौहार है. इसमें पारंपरिक तौर पर नृत्य के साथ करम डाली की पूजा करते हुए भाई के लंबी उम्र की कामना की जाती है। इस मौके पर दिलीप सरदार, बाबूलाल सरदार, बबलू सरदार ,दशरथ सरदार, रामधन सरदार, चंद्र मोहन सरदार ,प्रीति सरदार, कालीचरण सरदार, चरण सरदार, भरत सरदार, सुमित सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment