इतना ही नहीं जितने भी बालू घाट है सभी ईचागढ़ थाना क्षेत्र में ही है। कई ट्रैक्टर चौका थाना के बड़ामटांड़, पालना डैम के रास्ते से होते हुए मूसरीबेड़ा कैनाल से नर्सिंग इस्पात कंपनी के पास निकाल कर अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं परंतु यहां प्रशासन बालू माफियाओं पर नकेल कसने पर असमर्थ है। कई बार ट्रैक्टर चालकों को रोक कर ग्रामीणों द्वारा पूछा जाता है कि आखिर किस आधार पर अवैध बालू का ढूलाई कर रहे हैं तो जवाब में यह मिलता है कि सब सेटिंग के माध्यम से चल रहा है।
अवैध बालू रोकने के लिए लगी चेक नाका पर मौजूद चौकीदार ही कर रहे हैं अवैध बालू की चोरी। रात को ट्रैक्टर चालू के द्वारा चौकीदारों को सेटिंग कर अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं और मनमानी रुपया ऐंठ रहे हैं। इस संबंध में प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
No comments:
Post a Comment