घाटशिला। घाटशिला अंतर्गत कॉलेज रोड स्थित विभूति मंच में झारखंड उदय व क्रिएशंस के सयुक्त तत्वावधान में घाटशिला विधानसभा स्तरीय दुर्गा उत्सव सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रामदास सोरेन व विशिष्ट अतिथि बीडीओ यूनिका शर्मा ने किया। अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। मौके पर घाटशिला प्रथम अवार्ड भातृ संघ लालड़ीह, द्वितीय अशोक कुंज दुर्गा पूजा कमेटी काशीदा, तीसरा अस्वस्थ कुंज दुर्गा पूजा कमेटी घाटशिला, चौथा पुष्पांजलि संघ दाहिगोड़ा, पांचवा, मऊभंडार महिला समिति पूजा कमेटी को पुरस्कृत किया।
झारखंड उदय के निर्देशक रवि प्रकाश सिंह ने कहा की कार्यक्रम में विधानसभा स्तरीय 65 सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा कमेटियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आनंद धारा महिला समिति के तत्वावधान में स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक रामदास सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से दुर्गा पूजा कमेटियों को प्रोत्साहन मिलेगा। आने वाले समय में पूजा कमेटियां बेहतर ढंग से पूजा करने का प्रयास करेंगी।
इस मौके पर बीडीओ यूनिका शर्मा, मुखिया निताई मुंडा, पार्वती मुर्मू, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि कॉलटू चक्रवर्ती, जीतेंद्र श्रीवास्तव, ब्रिटिश कश्यप, काजल डॉन, अमित सेन, डॉ बिनोद सिंह, राजकिशोर साहू, विनय कुमार समेत काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment