गुवा। लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर मंगलवार को जगन्नाथपुर एसडीओ मुकेश मछुवा, नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांदो, किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर व गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने गुवा के कुसुम घाट स्थित कारो नदी तट छठ घाट, कल्याण नगर स्थित छठ घाट तथा योग नगर स्थित छठ घाट का निरीक्षण कर गुवा सेल प्रबंधन व समाजसेवियों को सफाई करने का दिशा निर्देश दिया।
साथ ही झाड़ियों की कटाई, लाइट की व्यवस्था, सड़कों पर समय-समय पर पानी का छिड़काव तथा छठ घाट में छठ व्रतियों के लिए कपड़ा बदलने के लिए घर बनाना एवं घाट में कालीन बिछाना का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसडीओ मुकेश मछुवा ने कहा कि पहला अस्ताचलगामी अर्ध्य के दिन बड़ी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगी ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो।
इस पर समाजसेवियों ने कहा कि छठ घाटों की सफाई के कार्य शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान निरीक्षण के क्रम में जगन्नाथपुर एसडीओ मुकेश मछुवा, नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांदो, किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर,गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, समाजसेवी, टिंकू राय, दारा ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment