गुवा। आस्था का महापर्व सूर्य कि उपासना छठ पूजा को लेकर बड़ाजामदा में जगन्नाथपुर एसडीओ मुकेश मछुवा, नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांदो, किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह, बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो तथा समाजसेवी के लोगों ने छठ घाट का निरीक्षण किया। बड़ाजामदा में तीन जगहों छठ घाट पर उपासना का पर्व छठ पर्व की जाती है।
तीनों छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई का निर्देश समाजसेवी बड़ाजामदा के उद्योगपति संजय शारदा को दिया। ज्ञात हो कि बड़ाजामदा में दो छठ घाट की सफाई संजय शारदा के सहयोगी संतोष कुमार प्रसाद उर्फ डेबरा के द्वारा किया जाता है। साथ ही एक छठ घाट की सफाई समाजसेवी अरविंद चोरसिया के द्वारा की जाती है। इस दौरान मौके पर पुलिस पदाधिकारीयों के साथ गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment