चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए पहले सेमीफाईनल मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा को एक नजदीकी मुकाबले में 16 रनों से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के सेमीफाईनल मैच में टॉस स्टूडेंट क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए स्टूडेंट क्लब की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज शुभम गुप्ता के शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 28.3 ओवर में 160 रन बनाकर आल आउट हो गई। शुभम गुप्ता ने आठ चौकों एवं एक छक्का की मदद से 51 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में कैफ जमील ने 26 रन, ये कप्तान मो० वसीम ने 15 रन, ये मनीष कुमार ने 14 रन तथा सजरुल होदा एवं सोएब अहमद ने 11-11 रनों का योगदान दिया।
प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से ललित बी सिंह ने 24 रन देकर दो विकेट, कैफ अब्बास ने 25 रन देकर दो विकेट तथा अमन पासवान ने 31 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। जीत के लिए निर्धारित 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे तीस ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही जुटा पाई। मध्यमक्रम में धीमी बल्लेबाजी ने टीम की लुटिया डुबोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से नितेश पासवान ने तीन चौकों एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए, जबकि चंदन कुमार ने 22 रन, चक्रधर ने 20 रन, अनिस कुमार दास ने 15 रन तथा प्रभात बोयपाई ने 11 नाबाद रन बनाए।
स्टूडेंट क्लब की ओर से मनीष कुमार ने 21 रन देकर तीन विकेट, तेज गेंदबाज़ उत्कर्ष सिंह ने 28 रन देकर तीन विकेट तथा अतुल ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। कल दूसरे सेमीफाईनल में मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब का मुकाबला राइवल क्रिकेट क्लव गुवा से होगा।
No comments:
Post a Comment