Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur शहीद चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया , शीघ्र बनेगा शहीद स्मारक : विधायक सरयू राय A tribute meeting was organised at Shaheed Chowk, Shaheed memorial will be built soon: MLA Saryu Rai.


Jamshedpur (Nagendra) । बसंत टॉकीज गोल चक्कर परिसर में शहीद स्मारक निर्माण समिति जमशेदपुर, जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा भारत एवं झारखंड क्रांति सेवा के संयुक्त तत्वाधान में मोर्चा के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व एवं अध्यक्षता में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक एवं जीपी आंदोलनकारी नेता  सरयू राज उपस्थित हुए , जबकि विशिष्ट अतिथि में पूर्व छात्र नेता वरिष्ठ समाजसेवी  सुरेश दत्त पांडेय , पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष एवं आंदोलनकारी नेता संतोष अग्रवाल, जेपी आंदोलनकारी नेता योगेश शर्मा , जेपी आंदोलनकारी नेता देवेंद्र शर्मा , पूर्व छात्र नेता अरुण सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी शिव शंकर सिंह, विजय नारायण शर्मा , अमन खान ,अर्जुन यादव ,महिला नेत्री आयशा खान ,डॉक्टर एम ए जाना ,सुमित्रा कुंडू, श्रीमती पूनम देवी ,श्रीमती अनु देवी , श्रीमती रेनू शर्मा, श्रीमती आभा वर्मा , श्रीमती अंजना सिंह , श्रीमती प्रियंका देवी, श्रीमती आशा पोद्दार , श्रीमती जीरा देवी, श्रीमती रूप मोहंती , श्रीमती कलावती देवी, श्रीमती कोमल कौर , श्रीमती सुषमा देवी , श्रीमती आरती देवी , श्रीमती पार्वती देवी, श्रीमती रंजना देवी, श्रीमती रेखा कुमारी, श्रीमती नीलम देवी , श्रीमती संजीत कुमारी, श्रीमती इंदु देवी, श्रीमती शिल्पा मंडल , श्रीमती सुजाता देवी , श्रीमती रीता कुमारी, पूजा कुमारी, अनुराधा देवी, पूनम देवी , रूबी देवी , विजय सिंह, विकास शर्मा , युवा समाजसेवी बाबूराव, बलविंदर सिंह नारो, पुरुषोत्तम सिंह, विकास कुमार, छात्र नेता दीपक पांडे, अंकुर तिवारी , अरविंद वेद , सुशांत कुमार , आकाश आचार्य, मोनू यादव, आशीष दास, रवि साहू , बलराम कुमार , सुजीत झा , सरोज कुमार, राजू कुमार , सचिन महतो , जितेंद्र महतो,  विकास मुंडा , आर्यन मादक,  सुखविंदर सिंह, सुजल दत्त, मनदीप सिंह , विशंभर दास , हिमांशु वर्मा, मोनू सिंह , ऋतिक दास ,  मुकेश सिंह, आनंद ठाकुर , सुजीत झा, दीपक शर्मा, अभय सिंह, गौतम धर , विक्की खान , लकी खान, सादात खान, जावेद खान, तिलेश्वर प्रजापति, शिवकुमार यादव, दिलीप दास, सोमनाथ बनर्जी सहित सैकड़ो युवा एवं छात्र नेता संगठन के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस शहीद दिवस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी का व्यवस्था परिवर्तन का सपना आज भी अधूरा है, जिस उद्देश्य से संपूर्ण क्रांति का नारा पूरे देश में दिया गया था , परंतु आज की राजनीति पूरी तरह से कॉरपोरेट हो चुका है।



वर्तमान पीढ़ी एवं आने वाले युवाओं को इस पर गहन विचार विमर्श शाहिद चिंतन करना चाहिए। श्री राय ने कहा जिस शहीद स्थल पर छात्रों ने अपनी शहादत दी थी उस स्थल पर शहीद स्मारक का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाएगा । वहीं सभा को संबोधित करते हुए जेपी आंदोलनकारी एवं तत्कालीन छात्र नेता योगेश शर्मा एवं संतोष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि आज पूज्य जयप्रकाश नारायण जैसे नेतृत्व की जरूरत है। इस देश में जयप्रकाश नारायण जी व्यक्ति नहीं एक विचार थे। जेपी आंदोलन से ही जुड़े देश के प्रधानमंत्री सहित कई राज्य के मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री इस देश में कई जगह पर महत्वपूर्ण पदों में विराजमान है। जेपी आंदोलनकारी सुरेश दत्त पांडे एवं देवेंद्र शर्मा संयुक्त रूप से कहा कि छात्रों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। वहीं समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद स्मारक निर्माण बनाने में यथासंभव मदद करेंगे। 



आज के इस श्रद्धांजलि सभा को विजय नारायण शर्मा, अरुण सिंह, विजय सिंह , अर्जुन यादव ने भी संबोधित किया । सभा को आगे संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक केंद्रीय अध्यक्ष संजीव आचार्य ने कहा कि तत्कालीन देश के प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के निरंकुश , दिशा विहीन, भ्रष्टाचार एवं हिटलर शाही नीति के विरोध में छात्रों ने आंदोलन किया था संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और स्वास्थ्य की बदहाली को लेकर छात्रा युवाओ को एकजुट होकर सड़क पर आंदोलन करने की जरूरत है, रोजगार के बगैर आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर हो रहा है, पूरा शिक्षा का व्यापरीकरण हो गया है, स्वास्थ्य की बदहाली किसी से छुपा हुआ नहीं है , गरीब और भी गरीब होते जा रहे हैं अमीर और अमीर होते जा रहे हैं , बहुत जल्द जन् मुद्दे , भ्रष्टाचार , अत्याचार युवाओं को रोजगार आदि को लेकर एक वृहद आंदोलन की तैयारी जमशेदपुर में होने जा रही है जिसका संकल्प आज लिया जा रहा है। सभा में आए हुए महिलाओं ने भी संबोधित किया। आंदोलनकारी एवं सिविल डिफेंस जमशेदपुर के चीफ वार्डेन अरुण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template