Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

राज्यस्तरीय लखटकिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, विजेता बने एमडीएफसी टीम, State level Lakhtakia football tournament organized, MDFC team became the winner


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव फुटबॉल समिति द्वारा रविवार को राज्यस्तरीय एक दिवसीय लखटकिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ .विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज कोडा एवं बंदगांव थाना प्रभारी राहुल कुमार मुर्मू शामिल हुए। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एमडीएफसी बनाम सिंहभूम शेर के बीच खेला गया। निर्धारित समय में टीम कोई गोल नहीं कर पाई।


जिसके बाद पेनल्टी सॉर्ट खेला गया। जिसमें एमडिफसी टीम 4 गोल दागा, लेकिन सिंहभूम शेर मात्र 2 गोल ही कर पाई। 2 गोल से एमडिफसी टीम विजेता बना। फाइनल खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने खेलाडियों से परिचय से प्राप्त कर किया।  मौके पर मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई द्वारा विजेता एमडीएफसी को एक लाख, उपविजेता सिंहभूम शेर को 50  हजार तथा तृतीय स्थान विजेता को 15 हजार रुपये नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया।

मौके पर खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि बंदगांव जैसे सुदूर क्षेत्र में भी फुटबॉल का क्रेज हैं। यहां लोग लगन के साथ खेल को खेलते हैं। खिलाडि़यों को और अधिक मेहनत कर राज्य एवं देश का नाम रौशन करना चाहिए। उन्होंने कहा यह लखटकिया फुटबॉल टूर्नामेंट होने से बंदगांव प्रखंड का नाम पूरे राज्य में रोशन हुआ है। उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता को और अधिक विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा अगले वर्ष इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खेलाडियों को मेरी तरफ से जर्सी एवं फुटबॉल किट प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि पूरे झारखंड के खेलाड़ी खेल के क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन करें। डॉ मनोज कोडा ने कहा कि बंदगांव में इस तरह का विशाल आयोजन होना बहुत ही अच्छी बात है। यहां के फुटबॉल खेलाड़ी को हर संभव मदद की जायेगी। प्रतियोगिता में खूंटी,सिमडेगा, रांची,चक्रधरपुर, टाटा,ओडिसा एवं बंदगांव के फुटबॉल खेलाड़ी ने हिस्सा लिया।

मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक राजेन्द्र मछुआ, अंजन कुमार, अध्यक्ष सह बंदगांव मुखिया करम सिंह मुंडरी,उपाध्यक्ष जदुराय मुंडरी एवं विवेक सिंह,सचिव रामेश्वर मछुआ, कोषाध्यक्ष नंदू मुंडरी,मुखिया मेरमगुटू चिरपी बोदरा, सवनियाँ मुखिया रजनी पुष्पा मुंडरी,लक्ष्मी नारायण सिंहदेव्,चरण मुंडरी, किशुन मछुआ आदि उपस्थित थे.प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में ग्रामीण फुटबॉल खेल का आनंद लिया। इस मौके पर मेला जैसे माहौल था। मिठाई, खिलौने समेत अन्य दुकानें भी लगाई गई थी।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template