बेहतर समाज का निर्माण शिक्षा से ही संभव : डॉ मनोज कोड़ा
चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा प्रखंड के पनसुंवा डैम परिसर में सोमवार को डॉ मनोज कुमार कोड़ा फाउंडेशन के तत्वावधान में सामाजिक संगोष्ठी सह वनभोज, मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, कम संसाधनों में बेहतर शिक्षा देने, समाज की विकास व उत्थान करने, बेरोजगार दुर करने, पलायन को रोकने, डायना कुप्रथा को जड़ से हटाने, महिला समूह को सशक्त बनाने, सरकार से मिलने वाली लाभकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर चर्चा किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ मनोज कोड़ा ने कहा कि बेहतर समाज का निर्माण शिक्षा से ही संभव है। आज शिक्षा के अभाव से ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना इलाज सही रूप से नहीं कर पाते हैं। शिक्षा के अभाव से सरकार से मिलने वाली लाभकारी योजना का लाभ भी ग्रामीण नहीं ले पा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा नहीं मिलने के कारण लोग बेरोजगार हो रहे हैं और काम के तलाश में दूसरे राज्य पलायन कर रहे हैं।
जगह-जगह डायन कुप्रथा बढ़ रही है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षा ही एकमात्र हथियार है। उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें। तभी समाज तेजी से विकसित होगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता गुदड़ी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य रमेश लुगून ने की।
मौके पर अक्षय प्रजापति, हरेन्द्र कुमार राम, सोमा रुगु, बिरसा मुंडा, दुर्गा मुंडा, रंजीत मुंडा, बिरसा बरजो, मंगल सांडिल, सीताराम खंडाईत, रोशन सान्डिल, लक्ष्मण मुंडा, रिसा पंडित, निरंजन नाग, महादेव सांडिल, बिमल सिंह, मेघनाथ सिंह, गोपाल शंभु, राम कृष्ण मुंडा, राजेश कुमार प्रधान, जयंत प्रधान, श्यामलाल प्रधान, जिरगा बरजो, विश्वनाथ खंडाईत, मानसिंह बरजो, दाऊद बरजो, राज कुमार सिंह, दशरथ सिंह, मोहन भुईंया, गगन कुमार साहु, लेंसा बोदरा, पातोर पुरती, रबिन्द्र महतो, लक्ष्मण कुमार साहु, जुनास मछुवा, लोम्बा मुंडा, गाजी लाल तामाड़िया, जीत साहु आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment