Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

प्रतियोगिता से विद्यार्थी अपने-अपने शिक्षा का जांच कर पाते हैं : कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, Students are able to check their education through competition: Kolhan DIG Ajay Linda



कोल्हान प्रमंडलीय क्विज प्रतियोगिता 2023 का बान टोला चाईबासा बना चैंपियन

चक्रधरपुर। चाईबासा के गोकुलधाम के परिसर में कोल्हान प्रमंडलीय क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन आदिवासी विकास समिति धुमकुड़िया के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अजय लिंडा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कोल्हान जिले के कुल तीन जिला के लगभग 20 टीमों ने भाग लिया गया, जिसमें उरांव, मुंडा, हो, संथाल के लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। यह प्रतियोगिता पिछले 3 वर्षों से लगातार चलता आ रहा है।


मोके पर कोल्हान डीआईजी ने कहा कि सचमुच यह कार्यक्रम बहुत ही उत्साहित करने वाला कार्यक्रम है, इसमें विद्यार्थी अपने-अपने शिक्षा का जांच कर पाते हैं। इस तरह का कार्यक्रम होने से बच्चों में खास करके विद्यार्थियों में हमेशा आगे बढ़ाने की ललक बढ़ती है। मैं आज के इस कार्यक्रम में जुड़े सभी पदाधिकारी अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं कि इस तरह के कार्यक्रम कर बच्चों के बीच प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने में, शिक्षा का जोत जलाने में और शिक्षा का महत्व को समझाने में इस तरह का कार्यक्रम कर रहे हैं। 

मैं अपनी ओर से आयोजक कमेटी को धन्यवाद देता हूं और आश्वासन देता हूं कि जब कभी भी मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं इस तरह के कार्यक्रम में हमेशा अपना सहभागिता देने के लिए तत्पर रहूंगा। आज के क्विज प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तर में आयोजित किया गया, पहला भाग रिटन टेस्ट पर आधारित था, दूसरा और तीसरा भाग चार-चार राउंड का था, पहला पेपर राउंड, दूसरा कॉमन राउंड, तीसरा रैपिड राउंड और चौथा ट्राए ओर पास राउंड किया गया, जिसमें विभिन्न विषयों के सवालों को पूछा गया। 

इस क्विज प्रतियोगिता में पूरे प्रमंडल से 20 टीमों ने भाग लिया। इसमें अलग-अलग विषयों से बच्चों को प्रश्न पूछे गए। छात्र छात्राओं इस तरह का कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आप को बहुत ही उर्जवान महसूस किया। इस प्ररियोगीता मे  इंग्लिश ग्रामर का एक एग्जीबिशन भी लगाया गया, जिसमें बच्चों ने इंग्लिश ग्रामर के महत्व को बहुत ही बेहतरीन तरीके से समझा और बताया। आज के इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के सुपुत्र समाजसेवी शनि उरांव उपस्थित हुए। 

उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम को काफी सराहा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सचमुच इस तरह का कार्य हमेशा होना चाहिए, आज जिस तरह से धुमकुडिया कमेटी कार्य कर रही है, मैं अपनी ओर से इस कमेटी के सभी सदस्यों को विशेष धन्यवाद देता हूं। आज हम आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों को शिक्षा का महत्व समझ रहे हैं, और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 

मैं आज इस मंच से इस कमेटी को हर संभव मदद करने का आश्वासन देता हूं। इस प्रतियोगिता में समाज के वैसे जाने माने लोग उपस्थित हुए जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते आ रहे हैं, उन्हें आज इस मंच से सम्मानित भी किया गया। आज के इस प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडलियों के द्वारा क्रमश बानटोला चाईबासा, पुल्हातू चाईबासा,  सीनी, नदीपार चाईबासा, चित्रो टोला चाईबासा, पठानमारा चाईबासा, कोल्हान नितीर तुरतुंग, इंदिरा कॉलोनी चक्रधरपुर, मॉडल साईं चक्रधरपुर, आनंदडीह खरसावां प्लस कुल्हा नितिन चक्रधरपुर, कुम्हार टोली चाईबासा प्लस चाईबासा, सेताहाका चक्रधरपुर, पुनासी चक्रधरपुर, टोंका टोला चक्रधरपुर, टेलेगा खुरी चाईबासा, जिलिंगदा खरसावां, बिरसानगर जमशेदपुर, कोलाहां नितीर् तुरतुंग जूनियर चाईबासा रहा। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निम्नलिखित अधिकारियों एवं सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसमें हरीश लकड़ा, डोमा मिंज, संचु तिर्की, भारत खल्खो, भगवान दास तिर्की , विश्वकर्मा टोप्पो ,राजू तिग्गा ,धर्मा ति गगा, संजय तिग्गा, कैलाश लकड़ा, गंगा लकड़ा, रोहित  टोप्पो, भारत कुजूर , दुर्गा कच्छप, गणेश कुजूर ,अनु लकड़ा, कंदरु टोप्पो,  कैलाश बाडा, उरांव सरना  समिति चक्रधरपुर के अध्यक्ष रंजीत उरांव , कोल्हान प्रमंडल सरना समिति के अध्यक्ष राज लकड़ा, प्रकाश कोया जमशेदपुर, लक्ष्मण मिंज संकुसाई जुगल बरहा, कार्तिक लिंडा, अनिल उरांव,भारत खलखो ,भोला तिर्की ,गौतम तिग्गा सहित संस्था के सभी सदस्य गण एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template