चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में रविवार देर रात शहीद पार्क चौक के समीप जगपतिराम विश्वकर्मा ऑटो वर्कशॉप में रखी एक चार पहिया सुमो वाहन " JH06B 3825 " में खड़ी गाड़ी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वाहन में लगे आग को देखकर कांग्रेस नेता मो.सलीम, त्रिशानु राय ने स्वयं ही स्थानीय लोगों संजय राय, राहुल महतो के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया।
आग की लपटें काफी तेज होने के ऑटो वर्कशॉप में रखे अन्य चार पहिया वाहन " JH 05AZ 6397 " में भी आंशिक रूप से आग लग गई है जिसके वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। जल रहे चार पहिए वाहनों से महज दस कदम की दूरी पर आईबीपी पेट्रोल पम्प भी है। प.सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐतिहातन फायर ऑफिसर को मामलें की जानकारी दी जिसके बाद दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।
यूं कहा जा सकता है कि रविवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। मौके पर आईबीपी पेट्रोल पंप के संचालक पुनीत सेठिया, जगपतिराम विश्वकर्मा ऑटो वर्कशॉप के संचालक श्याम कुमार विश्वकर्मा, मनोज चौरसिया, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment