Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सुजान सिंह मारवाह की पत्नी नहीं रही, अन्तिम संस्कार कल, Sujan Singh Marwah's wife no more, funeral tomorrow


जमशेदपुर। साकची गुरुद्वारा साहिब, सीताराम डेरा बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब एवं केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार सुजान सिंह मारवाह की धर्मपत्नी सरदारनी इंदर कौर मारवाह का देहांत शुक्रवार की सुबह टीएमएच में हो गया। वे 93 वर्ष की थी और तबीयत खराब होने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव देह को टीएमएच के शीत गृह में रखा गया है। सरदारनी इंदर कौर अपने भाई गुरबख्श सिंह और उनके बेटों राजू मारवाह एवं मनिंदर सिंह नीटू के साथ ही रहती थीं। 

भतीजे देवेंद्र सिंह राजू मारवाह एवं निकट संबंधी तथा साकची गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने संयुक्त रूप से बताया कि उनका अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में शनिवार को किया जाएगा। साढ़े ग्यारह बजे कल काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान के निकट स्थित आवास से पार्थिव देह को पहले सीतारामडेरा गुरुद्वारा और फिर साकची गुरुद्वारा साहिब ले जाया जाएगा।

उनकी दो बेटियां देवेंद्र कौर संबलपुर तथा दूसरी बेटी जसविंदर कौर पुणे में रहती हैं और वे शुक्रवार के रात तक पहुंच जाएंगे। सुजान सिंह मारवाह का निधन तकरीबन 17 साल पहले हो चुका है और इंदर कौर का पूरा ध्यान भतीजे राजू मारवाह और मनिंदर सिंह नीटू ही रखते थे। इंदर कौर के निधन पर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की महासचिव इंद्रजीत सिंह, सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, पूठोहार सिख बिरादरी अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह कपूर, महेंद्र पाल सिंह, झारखंड सिख विकास सभा के संस्थापक अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरमिंदर सिंह मिन्दी, अजीत सिंह गंभीर, सतनाम सिंह गंभीर, साकची कमेटी के प्रधान निशान सिंह, परमजीत सिंह काले, जोगिंदर सिंह जोगी, सोनारी प्रधान तारा सिंह गिल, बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी प्रधान कुलविंदर सिंह, सीताराम डेरा शहीद बाबा दीप सिंह साहब गुरुद्वारा कमेटी प्रधान हरजिंदर सिंह, सेंट्रल नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू आदि ने शोक जाते हैं और वाहेगुरु से उनकी आत्मा को चरणों में स्थान देने की अरदास की है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template