गुवा। नक्सल प्रभावित सारंडा के छोटानागरा थाना अन्तर्गत छोटानागरा गांव के जोजोपी टोला निवासी 18 वर्षीय युवती ललिता चेरोवा, पिता मंगल चेरोवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 24 नवम्बर की अहले सुबह लगभग पांच बजे की बताई जा रही है।
मृतका अपने घर से लगभग 500 फीट दूर एक कुसुम के पेड़ पर फंदे के सहारे लटक गई। सुबह जब घर गांव वाले उक्त पेड़ की ओर गये तो ललिता को फंदे से लटका देख घर वालों को घटना की जानकारी दी। घरवालों ने बताया कि ललिता की मानसिक स्थिति खराब थी। वह रात में सभी के साथ खाना खाकर सोई थी। किसी से कोई विवाद भी नहीं हुआ था। सुबह अचानक घर से निकल फंदे से लटक आत्महत्या कर ली।
No comments:
Post a Comment