चक्रधरपुर। शुक्रवार को रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यक्ष्मा केंद्र सदर अस्पताल में यक्ष्मा मरीजों के बीच पोषाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी संदर्भ में अध्यक्ष रो. हीना ठक्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीबी हारेगा देश जीतेगा का नारा दिया गया है और इसी संकल्प को पूरा करने और टीबी रोग को जड़ मूल से खत्म करने के लिए सामुदायिक संकल्प के साथ धरातल स्तर पर काम करना होगा। जब सभी एकजुट होकर साथ आएंगे और सभी का सहयोग होगा, तभी यह नारा सफल होगा। सचिन हर्ष राज मिश्रा ने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि टीबी रोग से बिल्कुल घबराना नहीं है। समय पर दवाइयां .पोषित आहार एवं व्यायाम से इस बीमारी की पूर्ण रोकथाम की जा सकती है। इस मौके पर रोटेरियन सुशील मुंद्डा, नरेंद्र ठक्कर, अशोक पाल, सुमित खिरवाल, नवजीत सिंह एवं टीबी सेंटर के सहयोगी ओमप्रकाश जी एवं गोवर्धन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment