Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

भगवान बिरसा की सोच लिए चलें आज के युवा पीढ़ी : प्रधानाचार्या गुरु मां, Today's young generation should follow the thoughts of Lord Birsa: Principal Guru Maa


गुवा
। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में बुधवार को जनजातीय गौरव दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। आज के कार्यक्रम में भाई बहनों ने बिरसा वाक्य का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली। चामुंडा जयंती, बिरसा मुंडा जयंती जनजातीय गौरव दिवस हेतु रंगारंग कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें भाई बहनों ने नृत्य,गायन प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। 


कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सचिव रामस्वरूप पोद्दार, कोषाध्यक्ष मालती लागुरी एवं प्रधानाचार्य गुरु मां सीमा पालित द्वारा मां शारदे चराचर जगत में व्याप्त मां भारती एवं भगवान बिरसा के छायाचित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करते हुए माल्यार्पण किया। जनजातीय गौरव दिवस के शुभ अवसर पर बालक व्यक्तित्व विकास शिविर के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।


जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर कर प्रतिभागिता में भाग ली। शिशु वाटिका शिशु वर्ग बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग में कुल 14 प्रतियोगिताएं रखी गई। जिसमें प्रमुख थी-मूर्ति कला, एकल नृत्य, कोलाज, चित्रकला, फल तथा सब्जी द्वारा सजावट इत्यादि। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को घोषित करने के लिए निर्णायक मंडली हेतु समाज, पूर्व छात्र एवं अभिभावक आए थे। 


गुरु मां सह कार्यकारिणी प्रबंधन समिति ने निर्णायक मंडली को सम्मानित किया। निर्णायक मंडली में चंपक चक्रवर्ती, प्रिया सिंह, प्रियंका करनानी, निशा अग्रवाल, संजना बारजो, स्वागी मुंडा, नमिता बारजो तृप्ति पोद्दार की उपस्थिति रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन लेवनार्ड अल्बस्टर बोदरा आचार्य द्वारा एवं शांति मंत्र अंजली बोस दीदी द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template