नीमडीह। सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के आदरडीह नया पेट्रोल पंप के पास एन एच 32 में शाम छह बजे के आसपास सड़क दुर्घटना में दो युवक की मृत्यु हो गया। घटना के संबंध में बताया गया कि होंडा एसपी साइन मोटरसाइकिल संख्या डब्लू बी 56 टी 1700 पर सवार दो युवक चांडिल से बलरामपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। उसके बाद वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया।
सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीर भी घटना के संबंध में कुछ नहीं बता पाए। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हुई। सूचना मिलते ही नीमडीह पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घायल एक युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह पहुंचाया। प्राथमिक चिकित्सा के दौरान उक्त युवक का भी मौत हो गया।
मोटरसाइकिल का नंबर से पता चला मालिक का नाम मनीलाल मुर्मू बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दो पेट्रोल पंप एवं लाइन होटलों के पास एन एच 32 पर बड़ी वाहनों का बेतरतीब ढंग से पार्किंग करना भी दुर्घटना की संभावना को बढ़ाती है।
No comments:
Post a Comment