चांडिल। चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सिल्ली-रांगामाटी सड़क पर स्थित खैरवन के पास ग्रामीणों ने जंगली हाथियों के उत्पात के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं ने करीब 6 घंटा सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं के द्वारा किए गए सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। उग्र ग्रामीणों ने जंगली हाथियों की समस्या का स्थानी समाधान करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणाें का कहना था कि प्रतिवर्ष धान पकने के समय जंगली हाथियों का झुंड पहुंचता है और फसल को आहार बनाकर व रौंदकर नुकसान पहुंचाता है। इस दौरान हाथियों का झुंड जान व माल की भी क्षति पहुंचातें हैं। मालूम हो कि पिलीद, रघुनाथपुर व खेढ़वन जंगल में 40-42 की संख्या में हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए हैं। शाम होते ही हाथियों का झुंड खेतों में जाकर पके धान की फसलों को अपना निवाला बना रहे हैं। ग्रामीण रातजग्गा कर अपने घरों को सुरक्षित करने में मजबूर हैं।

No comments:
Post a Comment