चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी गांव के धान के खेत में विगत रात्रि एक 20 वर्षीय युवक गला दबाकर हत्या कर दी गई है। हत्या का करानो अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन चर्चा है कि युवक की हत्या लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में की गई। बहरहाल सूचना मिलते ही कराईकेला थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव का अपना कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
घटना का संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित कराईकेला थाना अंतर्गत नकटी गांव निवासी 20 वर्षीय नित्यानंद गागराई कि मंगलवार को रात्रि लगभग 9 बजे किसी ने गले में रस्सी डालकर दबाकर उसकी धान के खेत में हत्या कर दी। घटना के बाद देर रात झामुमो नेता सह नकटी के मुखिया मिथुन गागराई को किसी ने सूचना दी।
बाद में उन्होंने कराईकेला थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी, लेकिन घटनास्थल नक्सल प्रभावित होने के कारण पुलिस ने बुधवार सुबह घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं। पुलिस हत्या के संबंध में आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन चर्चा है कि उसकी हत्या लड़की के साथ छेड़छाड़ किया था जिस कारण उसकी हत्या हुई।
हालांकि इस संबंध में कराईकेला थाना प्रभारी ने बताया कि उसकी गला में रस्सी डालकर उसकी हत्या की गई है, लेकिन हत्या का करानो का अब तक पता नहीं चल पाया। जांच किया जा रहा है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

No comments:
Post a Comment