चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के चंदनपुर पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती, विशिष्ट अतिथि सीओ सह बीडीओ उपेन्द्र कुमार,उप प्रमुख कविता साव समेत अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल पर पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखा। इसका उद्घाटन विधायक समीर महंती ने किया. श्री महंती ने कहा कि हेमंत सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर आपके पास पहुंचने का काम किया है।
सरकार की सोच है कि सरकार की योजनाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है और लोगों को उनका हक और अधिकार देने का काम किया है। उन्होंने लोगों से अपील किया की जनता दरबार में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ लें। इस दौरान विधायक श्री महंती ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया।

No comments:
Post a Comment