कहा- बिजली की समस्या को होगा जल्द समाधान
मझगांव। मझगांव प्रखंड के आसनपाट पंचायत के पुकरीपी टोला में काफी दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे। इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक निरल पूर्ति को दी। ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी मिलते ही विधायक निरल पूर्ति ने तत्काल विद्युत विभाग के पदाधिकारी को ट्रांसफार्मर देने का आदेश दिया। जिसके बाद शुक्रवार को आसनपाट पंचायत के दो टोला में नया ट्रांसफार्मर का उदघाटन विधायक के द्वारा किया गया।
मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीणों से जानकारी मिली थी कि दो ट्रांसफार्मर खराब है। इसके लिए तत्काल ट्रांसफार्मर भिजवाया गया। अब ग्रामीणों को अंधेरा में रात गुजारना नहीं पड़ेगा। वर्तमान समय बिजली प्रत्येक लोगों की जरुरत बन चुकी है। मझगांव विधानसभा में कहीं बिजली की समस्या नहीं होने दी जायेगी। कहीं पर भी ट्रांसफार्मर खराब है तो तत्काल इसकी जानकारी झामुमो कार्यकर्ता के द्वारा मुझ तक पहुंचाये बिजली की समस्या को तत्काल ही दूर किया जायेगा। झारखंड सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कैबिनेट की बैठक में पारित किया गया है कि राज्य के सभी जिला के छूटे हुए गांव व टोला में बिजली की व्यवस्था की जायेगी।

No comments:
Post a Comment