चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र में 1 आइईडी बम बरामद किया। जिसे बम निरोधक दस्ते के सहयोग से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना अंतर्गत मारादिरी के जंगली व पहाड़ी रास्ते में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पूर्व में नक्सलियों ने 8 किलोग्राम के 1 आइईडी बमों को बरामद किया।
बाद में उसी जगह विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया। बता दें कि बीते 10 अक्तूबर से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन भाकपा माओवादी नक्सली नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांड़े, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्वनी, अपने रास्ते के सदस्यों के कोल्हान के जंगलों में भ्रमणशील होने पर पुलिस और सीआरपीएफ जवान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरु, तिलायबेड़ा, बोयपाईससाग, कटम्बा, बायहातु , बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्रों तथा टोटों थाना क्षेत्र के हुसिपी,राजाबासा, तुम्बाहाका, रेंगडा, पाठतोरब, गोबुरु, लुईया एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही।
No comments:
Post a Comment