रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सीजीएल परीक्षा संशय में है। जेएसएससी ने 16 और 17 दिसंबर को परीक्षा लेने की घोषणा की थी। परीक्षा के केवल 10 दिन ही बचा है, लेकिन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। इस परीक्षा के लिए लगभग 650000 छात्र परीक्षा देंगे। जेएसएससी परीक्षा लेगी या नहीं इसके बारे में कोई पक्का निर्णय नहीं लिया है।
वहीं 650000 अभ्यर्थी कब परीक्षा होगी, इस आस में हैं। झारखंड के 8 जिलों ने परीक्षा केंद्र की जानकारी लेट से दी. 9 जिलों ने सीट मैट्रिक्स की जानकारी जेएसएससी को दिया ही नहीं। इसके लिए जेएसएससी ने कार्मिक प्रशानिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के सचिव को पत्र लिख कर जानकारी भी दी थी। पत्र 25 नवंबर को लिखा था. जेएसएससी के अनुसार, सीट मैट्रिक्स मिलने के बाद परीक्षा कराने वाली एजेंसी को परीक्षा संबंधित काम करने में और परीक्षा आयोजन कराने में लगभग दो महीने का समय लग जाता है।
सेंटर पक्का होने के बाद प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका और अटेंडेंस पेपर सारे सेंटरों तक ले जाने और अन्य प्रकार के काम करने होते हैं. जेएसएससी की कई परीक्षाएं विवादों में रहीं है। हाल में हुई नगरपालिका परीक्षा विवादों के घेरे में है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने पांच सेंटरों में प्रश्न पत्र का सील खुला रहने की आरोप गया गया था, हालांकि इसकी जांच चल रही है।
No comments:
Post a Comment