Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सारंडा जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में, नक्सली कैंप ध्वस्त, 50 से 60 थें नक्सली, पुलिस भारी पड़े तो जंगल में भागें, Police in Naxalite encounter in Saranda forest, Naxalite camp destroyed, 50 to 60 Naxalites, if overwhelmed by police, run into the forest.


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में एक बार फिर पुलिस नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ में पुलिस भारी पड़े तो नक्सलियों ने कैंप छोड़कर जंगल के तरफ भाग खड़े हुए। हालांकि इस घटना में कई नक्सली भी घायल होने की सूचना है, लेकिन अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बाद में पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर कैंप को ध्वस्त किया। जहां पुलिस ने भारी मात्रा में सामान बरामद किया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित भाकपा  माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी उर्फ अनल उर्फ रमेश एवं असीम मंडल (तीनों केन्द्रीय समिति सदस्य) की सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना पुलिस को बरामद हुआ था।

सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए  05 दिसंबर 2023 से एक संयुक्त अभियान छोटानागरा थाना एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। अभियान के दौरान दिनाक 6 दिसंबर 2023 को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुआ। मुठभेड के क्रम सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए। पुलिस ने बाद में सर्च अभियान के दौरान छोटानागरा थाना एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में अस्थायी नक्सली कैम्प में लगभग 50 से 60 लोगो की रूकने की व्यवस्था थी।

जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। साथ ही नक्सली कैम्प से निम्नलिखित दैनिक उपयोग एवं कैम्प के निर्माण में उपयोग किये जाने वाली सामग्री बरामद की गयी है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

बरामद गीः डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक) 15 नग, बैटरी (9वी) 20 नग, बैटरी कनेक्टर 12 नग, मैगजीन (इंसास) 01, खाली केस (7.62 एमएम एसएलआर) 01, प्रिंटर (एचपी) 01, वर्दी (काली डांगरी) 06, कैप 06, बेल्ट (काला एवं हरा) 02 प्रत्येक, बैग (काला पिदू बैंग) 10, जंगल जूते (लिबर्टी) 01 जोड़ी, जैरी केन (प्लास्टिक) 20 नग, मेडिसिन बॉक्स 04,  एल्यूमिनियम पाटिला 04, स्टील मग 08, टिफिन बॉक्स 06, चावल 25 कि.ग्रा, दाल 25 कि.ग्रा, चीनी 10 कि.ग्रा,  कैम्प के निर्माण में उपयोग किये जाने वाली सामग्री, अन्य दैनिक उपयोग की सामान।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template