चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के गुलकेडा पंचायत के लुपुंगबेड़ा में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसके समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया लक्ष्मी केराई, उपमुखिया रवि गोप उपस्थित थे। फाइनल मुकाबला मॉर्निंग अकैडमी चाईबासा एवं रेट्रो इलेवन ग्रुप सरायकेला के तितिरबेला बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई।
इसके बाद पेनल्टी शॉर्ट से मॉर्निंग अकैडमी चाईबासा की टीम तीन गोल मार कर विजेता बना। वहीं रेट्रो इलेवन ग्रुप सरायकेला मात्र दो गोल ही दाग कर उपविजेता बना। दोनों विजेता एवं उपविजेता को मुख्य अतिथि डॉक्टर विजय सिंह गागराई ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल यहां के कण कण में खिलाड़ियों के बीच बसा है।
यहां के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है। हार जीत कोई मायने नहीं रखती। खिलाड़ियों को सिर्फ अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा झारखंड सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद कर रही है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का भी कार्य कर रही है। सभी खिलाड़ी मन लगाकर खेलें। जिसे खेल के क्षेत्र में नौकरी पाकर अपना करियर बना सकते हैं। मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई का कमेटी के सदस्यों द्वारा आदिवासी संस्कृति से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर दया सागर केराई,तुरी कोडा,रफेल बोदरा, माधो केराई,सिधेस्वर सामड समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment