चक्रधरपुर। चक्रधरपुर थाना अंतर्गत पदमपुर गांव के ऊपर टोला के खेत में एक अज्ञात महिला की शव मिला। जिस तरह महिला का शव खेत में पड़ा हैं उससे आशंका है महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया हो। उसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी। बहरहाल घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना अंतर्गत पदमपुर गांव के ऊपर टोला के खेत में एक 45 वर्षीय एक अज्ञात महिला की शव खेत में पड़ा मिला है। मंगलवार सुबह जब शव मिलने की खबर मिली तो पूरे गांव आग की तरह फैल गई। जिससे गांव के सैकड़ों ग्रामीण शव की पहचान करने के लिए पहुंचे, लेकिन किसी ने पहचान नहीं कर सका।
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी। सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर थाना के पुलिस घटना स्थल पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद महिला की पहचान करने और आगे की कार्रवाई में जुट गई। जिस तरह खेत में शव पड़ा हुआ है उससे जितनी मुंह उतनी बाते हो रही है। लोगों का कहना है उसको किसी ने बहला फुसला कर ले जाकर पहले बलात्कार किया होगा उसके बाद उसकी पहचान हो गया तो उसकी हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस मामले की एक-एक बिंदु को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है।
No comments:
Post a Comment