जमशेदपुर। इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित किन्नरों की बस्ती में ठंड के मौसम से निजात पाने के लिए जरूरत मंद किन्नरों के बीच कम्बल का वितरण किया। साथ ही आनेवाले नए साल को मानते हुए उनके साथ केक काटे और नाश्ते के वितरण किया। ठण्ड के मौसम में कंबल पाकर सारे किन्नर काफी खुश नजर आए। इस मौके पर क्लब प्रेसीडेंट बबिता केडिया, सेक्रेटरी अनिंदिता बेरा, पास्ट प्रेसिडेंट उर्वशी वर्मा के साथ क्लब मेम्बर निकुंज फ्रांसिस और रंजीता सिन्हा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment