Guwa (Sandeep Gupta) रविवार को सुबह 9 बजे रोमन कैथोलिक चर्च में पल्ली पुरोहित संतोष डिसुजा के द्वारा पवित्र मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में विश्वासी उपस्थित रहे और प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में प्रार्थना की। पवित्र मिस्सा के पश्चात चर्च परिसर से ढोल–मांदर और भक्ति गीतों के साथ पंक्ति बनाकर सभी विश्वासी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीछे स्थित मैरिज हॉल पहुंचे, जहां क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ किया गया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति हुई, जिसमें एकांकी, नृत्य एवं गीतों के माध्यम से क्रिसमस का संदेश दिया गया।
बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक सभी ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित विश्वासियों ने नाश्ता एवं सामूहिक भोजन का भी आनंद उठाया। इस अवसर पर सहायक पल्ली पुरोहित पास्कल भुइयां, ब्रदर भानुएल एक्का के साथ-साथ उपसभापति राजा गुड़िया, कोषाध्यक्ष जीवन भेंगरा, प्रचारक राकेश रजत समद, संजय मिचियारी, मार्ग्रेट तिर्की, मरीना लकड़ा, दीपिका लकड़ा, मोना ग्रांट, निर्मला लकड़ा, राज किशोरी समद, पुष्पा समद, पुष्पा भेंगरा सहित बड़ी संख्या में विश्वासी उपस्थित रहे।समारोह का मुख्य उद्देश्य आपसी प्रेम, भाईचारे और शांति का संदेश देना रहा, जिसे सभी ने हर्षोल्लास के साथ आत्मसात किया।


No comments:
Post a Comment