गुवा। नई बनाई गई बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के पदाधिकारियों ने गुवा सेल के खदान क्षेत्र में सेल कर्मियों के साथ बैठक कर मजदूरों की मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की। जिसमें कांट्रेक्टर वॉर्कर की मानदेय में बृद्धि,39 महीने का एरियर, बोनस में अनियमितता, नाइट अलाउंस में बढ़ौतरी, ऑपरेटर की स्वास्थ व सेफ्टी का विशेष ध्यान रखकर उससे काम लिया जाय।
बीएसएल की नई बहाली में गुवा के स्थानीय की उपेक्षा पर गहन चर्चा हुई। इस दौरान जोनल सेक्रेटरी तूफान घोष ने कहा कि इन सब मांगों को लेकर बहुत ही जल्द सेल प्रबंधन के साथ बैठक कर समस्याओं का हल की जाएगी। बैठक में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के जोनल सेक्रेटरी तूफान घोष, राजेश नायक, राजा सिंह, त्रिनाथ पुथाल, मनोज पान, तेज नारायण, चंद्र कुमार शर्मा, मंजूनाथ, संजय सिंह, विजय राम, विजय बहादुर, कुणाल पान,विशाल, सूरज,अनिकेत आदि कर्मी शामिल थे। इंटक यूनियन गुवा की नई कमेटी का माइंस के सभी विभाग में दौरा कर कर्मियों की समस्या से अवगत हुए।
No comments:
Post a Comment